नई दिल्ली। व्हाट्सएप का इस्तेमाल अब भारत समेत पूरी दुनिया में किया जा रहा है। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इस ऐप में एक के बाद एक नए फीचर्स ऐड कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इस ऐप के अंदर कुछ कमाल के फीचर्स भी जोड़े हैं जिससे प्राइवेसी काफी बढ़ गई है। मौजूदा समय में ये ऐप कम्युनिकेशन के लिए एक बेहतर विकल्प बन गया है। मजबूत प्राइवेसी फीचर्स के कारण से ही आज लोग इस ऐप को इतना पंसद करते हैं। हालांकि, ऐप के कुछ फीचर्स कभी-कभी कुछ यूजर्स को परेशान भी करते हैं। इन्हीं में से एक है कंपनी द्वारा पेश किया गया Delete For Everyone फीचर, जिसकी मदद से आप अपना मैसेज दूसरे व्यक्ति को भेजने के बाद भी डिलीट कर सकते हैं। कुछ लोग कभी-कभी किसी को परेशान करने के लिए भी मैसेज भेजने के बाद डिलीट कर देते हैं। ऐसे में बार-बार पूछने पर भी वो ये नहीं बताते हैं कि उन्होंने डिलीट किया है। ऐसे में आप फोन के ही एक हिडन सेटिंग को ऑन करके इन डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं।
व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज कैसे देखें
कुछ समय पहले गूगल ने नोटिफिकेशन हिस्ट्री नाम से एक बेहतरीन फीचर पेश किया था, जिसकी मदद से आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री देख सकते हैं, आपके कौन से मैसेज कब और किस प्लेटफॉर्म से मिला इसे ऑन करके आप जान सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप डिलीट हुए मैसेज भी पढ़ सकते हैं। हालांकि, कभी-कभी ये फीचर ठीक से काम नहीं करता लेकिन ज्यादातर मामलों में ये डिलीट हुए मैसेज को नोटिफिकेशन में दिखा देता है।