ब्रिटेन की सड़कों पर भीड़ का आक्रोश, पुलिस स्टेशन में आगजनी। गाड़ी को पलटकर आग के हवाले किया। हंगामे और बवाल की तस्वीरें ब्रिटेन के संडरलैंड से आई। जहां सड़कों पर उतरकर लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया। गुस्से की आग ऐसी है कि सुरक्षाबलों को हालात संभालना मुश्किल हो रहा है। संडरलैंड में एक मस्जिद के बाहर भीड़ जुटकर प्रदर्शन करने लगी। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ ने पुलिस स्टेशन को फूंक डाला। गाड़ियों को पलटकर आगजनी की। ऐसे में सवाल है कि ब्रिटेन का संडरलैंड इतना अशांत कैसे हो गया। क्यों भीड़ इतनी आक्रोशित नजर आ रही है?
ब्रिटेन में हो रही हिंसा की वजह
साउथपोर्ट में एक सामुदायिक केंद्र में हुई चाकू से हमले की घटना में आठ अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। घटना में घायल हुए दो वयस्कों की भी हालत गंभीर है। आरोपी किशोर का नाम सार्वजनिक कर दिया गया। साउथपोर्ट में हुए हमले के थोड़ी देर बाद ही 17 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसका नाम एक्सेल मुगनवा रुदाकुबाना है। उसका जन्म वेल्स में हुआ था और और वह लंकाशायर के बैंक्स गांव का रहने वाला है। अदालत द्वारा प्रतिबंध हटाने के बाद उसका नाम सार्वजनिक किया गया है।
सोशल मीडिया पर आरोपी के नाम को लेकर अफवाह
साउथपोर्ट की पुलिस इस मामले में 17 साल के हमलावर को गिरफ्तार कर चुकी है। हमलावर के पास से चाकू भी बरामद किया गया। इस हमले को लोग ब्रिटेन में बढ़ते कट्टरपंथ का परिणाम बता रहे हैं। इस घटना को आतंकवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस के मुताबिक इस घटना के पीछे कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है। दरअसल सोशल मीडिया पर आरोपी के नाम को लेकर अफवाह फैलाई गई। घटना के बाद आरोपी की फोटो और झूठी पहचान सोशल मीडिया पर वायरल की गई। जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। भीड़ मस्जिदों के बाहर जुटकर प्रदर्श कर रही है और नारेबाजी की जा रही है।