चेन्नई में हॉकी का महामुकाबला, सेमीफाइनल में भिड़ सकते हैं भारत- पाकिस्तान

ram

इन दिनों हॉकी एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी (Asian Hockey Championship Trophy) में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। सोमवार को भारत ने साउथ कोरिया को 3-2 से हराकर शानदार जीत हासिल की। अब फैंस को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले महामुकाबले का, जो कि एक हाई वोल्टेड मैच होने की संभावना है। दरअसल, 9 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच घमासान देखने को मिलेगा।
पाकिस्तान के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति

बता दें कि, इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। जबकि पाकिस्तान को आखिरी 4 में जाने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा। वहीं अगर पाकिस्तान इस मुकाबले में हार जाता है तो उसे चीन के खिलाफ जापान की हार की दुआ करनी होगी। इस टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में तीन में जीत दर्ज करने के बाद भारत ने आखिरी 4 में अपनी जगह पक्की की है। इस दौरान भारतीय टीम का जापान के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा था। 6 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में भारत टॉप पर काबिज है और उसके 10 अंक हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम 4 में से एक जीत, एक हार और दो ड्रॉ के साथ 5 अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 9 अगस्त 2023 को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसकी शुरूआत भारतीय समयानुसार 8.30 बजे से होगी। जहां इस मुकाबले से पहले भारत का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है वहीं पाकिस्तान के सामने ‘करो या मरो’ की स्थिती है। वहीं जापान का मुकाबला चीन से है और अगर जापान जीत जाता है तो पाकिस्तान को 11 अगस्त को होने वाले सेमीफाइनल में हर हाल में भारत से पार पाना होगा या फिर उसे जापान की हार की दुआ करनी होगी। जापान का स्कोर अभी तक के पॉइंट्स टेबल में 2 ही है और उसने दो मैच हारे हैं और दो में उसे ड्रॉ से संतोष करना पड़ा है।

पाकिस्तान कोच ने भारतीय टीम की तारीफ की

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के कोच मोहम्मद सकलेन ने बयान दिया है। इस दौरान उनका कहना था कि, हरमनप्रीत सिंह और अन्य सेंटर फॉरवर्ड दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हैं। हम उनके कमजोर पक्षों से भी वाकिफ हैं लेकिन हमें उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हमें एक दिन का आराम मिलेगा और हम मैच से पहले उस पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। उन्होंने मलेशिया के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो सभी टीमों के लिए चेतावनी है। हमारी टीम भले ही युवा है लेकिन वो दबाव से निपटने में सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *