रतनगढ़ । लापरवाही से ट्रक चलाकर कार को टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए नवनितसिंह पुत्र दिलीपसिंह निवासी गांव पीरथला जिला फतेहाबाद हरियाणा ने स्थानिय पुलिस थाना में ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा करवाया कि आज बुधवार को वो अपनी कार से पत्नी व बच्चे के साथ बीकानेर जा रहा था कि दोपहर करीब सवा 12 बजे रतनगढ़ में नेशनल हाइवे 11 पर जयपुर पुलिया के पास आर जे 44 जी.ए 0229 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से ट्रक चालाते हुए कार को टक्कर मार दी। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसकी पत्नी व बेटा गम्भीर घायल हो गए जिनको रतनगढ़ से बीकानेर रैफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है,। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
लापरवाही से ट्रक चलाकर कार को टक्कर मारी
ram