आज बांद्रा, मुंबई में हीरामंडी की सक्सेस पार्टी रखी गई। इस सक्सेस पार्टी को ‘जश्न ए हीरामंडी’ का नाम दिया गया। सीरीज से जुड़ी सारी स्टारकास्ट यहां पहुंची। सारे लोग ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखाई दिए। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली सहित सारे मेल एक्टर पठानी कुर्ते पजामे में पहुंचे। वहीं सीरीज की एक्ट्रेसेस सलवार सूट, लहंगे और साड़ी में पहुंचीं।
सीरीज की कहानी एक ऐसे शाही मोहल्ले हीरामंडी की है, जहां तवायफों का डेरा है। सीरीज की कहानी मल्लिकाजान नाम की तवायफ के इर्द -गिर्द घूमती है। यह किरदार मनीषा कोइराला ने निभाया है। मल्लिकाजान का उनकी भतीजी फरीदन से एक अलग ही लड़ाई चल रही है।
मल्लिकाजान की बेटी आलमजेब को शायरी करने का बहुत शौक है। वो इस पेशे से दूर जाना चाहती है। लेकिन मल्लिकाजान शायरी से नफरत करती हैं। वो चाहती है कि आलमजेब भी उसी फील्ड में आ जाए। मल्लिकाजान की दूसरी बेटी बिब्बोजान आजादी की लड़ाई लड़ रहे लोगों की मदद करती है। सीरीज में वफा, बेवफाई और नफरत की कहानियों के बीच में आजादी की लड़ाई भी दिखाई गई है।

हीरामंडी की सक्सेस पार्टी : सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी पहुंचीं
					ram				
			
			
 

