दौसा – क्रिप्टो केरंसी के नाम से धन को तिगुना करने के नाम पर करीब 15 लाख की ठगी के आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने भारत सरकार से एलओसी जारी कराकर अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोसा कोतवाल लाल सिंह यादव ने बताया कि परिवादी राकेश कुमार शर्मा जो तत्कालीन सदर थाना में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात था जिसे क्रिप्टो करेंसी के झांसे में लेकर आरोपी हरिसिंह मीणा ने उसे करीब 9लाख की ठगी कर ली।
साथ उसी के मिलने वाले से भी ठगी की और धन को तिगुना करने के नाम पर कुल करीब ₹15लाख की ठगी की और पैसे मांगने पर उनसे धीरे-धीरे बात करना बंद कर देता था और नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल देता था और लोगों को कंप्यूटर से फर्जी क्रिप्टो करेंसी का लिंक बनाकर लोगो को डाल डालता था ताकि लोग उसके झांसे में आ जाये। लोगो से ऑनलाईन अपने कहते में पैसा डलवा लेता था जिसमे परिवादी राकेश कुमार जो वर्तमान में मंडावरी थाने में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात पीड़ित भी उसके झांसे में आ गया और करीब 9 लाख की ठगी का शिकार हो गया राकेश कुमार शर्मा ने 22 नवंबर 2021 को कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया था।
थाने ने मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया जिसमें पाया गया कि आरोपी दुबई ठगी के पैसे लेकर फरार हो गया है। जिस पर भारत सरकार से एलओसी जारी करवाने के बाद आरोपी भारत आने पर पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से मुलजिम हरिसिंह पुत्र हनुमान सहित जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी बिरपुरा पुलिस थाना टहला जिला अलवर को गिरफ्तार कर दौसा कोतवाली थाना ले आई। जहा पुलिस के द्वारा मुलजिम से अनुसंधान किया जा रहा है ताकि और मामले का खुलासा हो सके ।