लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हुए विधानसभा के उपचुनाव के नतीजे आने के बाद अब राजनैतिक पंडितों की नजर अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर लगी हुई है। हालांकि अभी तक चुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई है लेकिन समाजवादी पार्टी ने यहां से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का अभी नाम सामने नहीं आया है, जबकि टिकट के दावेदारों की लम्बी लिस्ट मौजूद है ।सपा ने यहां के पूर्व विधायक और अब सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा से प्रत्याशी की घोषणा भले नहीं हुई, लेकिन मतदाताओं को साधने के लिए मंत्रियों ने मिल्कीपुर को फिर से मथना आरंभ कर दिया है। इसकी शुरुआत जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही के दौरे से हुई है। राज्य की नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के कारण मिल्कीपुर में राजनीतिक हलचल थोड़ी मंद पड़ गई थी, जो फिर से आरंभ हो गई है।
मिल्कीपुर उपचुनाव के टिकट लिये बीजेपी के आधा दर्जन प्रत्याशी रेस में
ram