ग्वारिया, बंजारा समिति ने किया आरटीडीसी चेयरमैन  राठौड़ का स्वागत 

ram
अजमेर। होटल खादिम में आज  ग्वारिया (बंजारा) समिति ने  ग्वारिया बंजारा समाज को धर्मशाला निर्माण के लिए 1500 वर्ग मीटर जमीन आवंठित कराने पर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड और मुख्यमंत्री का आभार जताया और राठौड़ का स्वागत किया। अध्यक्ष कल्याणमल बंजारा के नेतृत्व में समाज के लोगों ने आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़  का स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष कल्याणमल बंजारा ने चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राज्य  सरकार से ग्वारिया बंजारा समाज समिति को धर्मशाला निर्माण के लिए  10% आरक्षित दर पर जमीन एलॉटमेंट करने पर समाज के सभी गणमान्य  व्यक्तियों ने होटल खादिम में साफा, शॉल व माल्यार्पण कर चेयरमैन राठौड़ का स्वागत किया है। इस अवसर पर आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़  ने कहा कि  जब भी बंजारा समाज को कोई मदद की जरूरत होगी,   राज्य सरकार और मेरे खुद के माध्यम से पूरा करने मे सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर  बंजारा समाज के खीवराज बंजारा, चांदमल बंजारा, ओमप्रकाश बंजारा, शैलेंद्र कुमार बंजारा, अर्जुन सिंह, भागचंद, ,मिट्ठू बंजारा, नरसिंह बंजारा, विकास बंजारा, मानक चंद बंजारा, ओम बंजारा, कैलाश बंजारा, गोविंद बंजारा, मानक चंद बंजारा, अशोक बंजारा, गोपाल बंजारा, कुशाल सिंह बंजारा, राजेश बंजारा, जयेश कुमार बंजारा, आनंद बंजारा, बिहारी लाल बंजारा, मुकेश बंजारा, शंकरलाल बंजारा व हंसराज बंजारा आदि बंजारा समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नौरत  गुर्जर व सर्वेश पारीक, आरिफ खान, भंवर सिंह राठौड़, गणेश चौहान, युनुस खान, निर्मल पारीक व पंकज छोटवानी आदि कांग्रेस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *