डीडवाना. आदिसिद्ध स्थान राजा भर्तृहरि तपोस्थली मां हिंगलाज माता मंदिर जोगामंडी धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव जोगामंडी के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मण नाथ महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। जिसमे लक्ष्मण नाथ महाराज ने प्रात स्मरणीय पहले संत आत्मनाथ जी महाराज गुरुपीर भगवान नाथ महाराज एवं राजा भर्तृहरि तपोस्थल समाधि पूजन किया।
तत्पश्चात गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ो भक्तो ने जोगा मंडी धाम में पहुंचकर महंत लक्ष्मण नाथ महाराज द्वारा दीक्षा ली।इस अवसर पर प्रसादी का आयोजन भी रखा गया।