जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ आएंगे, लोगों के पास होगा ज्यादा पैसा: सीतारमण

ram

विशाखापत्तनम। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि अगली पीढ़ी के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों से अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे लोगों के हाथ में अधिक नकदी होगी, जो अन्यथा करों में चली जाती। वित्‍त मंत्री ने यहां आयोजित अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर आउटरीच और इंटरेक्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्‍होंने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न व्यापार निकायों के व्यापारियों और व्यापार प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। उन्‍होंने कहा कि इस नई पीढ़ी की कर व्यवस्था में जिसमें केवल दो स्लैब (5 और 18 फीसदी) हैं, इससे अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ रुपये आएंगे। लोगों के पास नकदी होगी। सीतारमण ने कहा कि जीएसटी राजस्व 2025 में बढ़कर 22.08 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। करदाताओं की संख्या पहले के 65 लाख से बढ़कर 1.51 करोड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी कर सुधारों के बाद 12 फीसदी जीएसटी स्लैब के तहत आने वाली 99 फीसदी वस्तुएं अब 5 फीसदी के स्लैब में आ गई हैं। इस बदलाव के परिणामस्वरूप 28 फीसदी कर स्लैब के अंतर्गत आने वाली 90 फीसदी वस्तुएं 18 फसदी के स्लैब में आ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *