श्री पीताम्बरा आश्रम में रविवार को हरित उत्सव,वृक्षारोपण अभियान का होगा शुभारंभ,दैवीय एवं दिव्य प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे

ram

बांसवाड़ा/गायत्री मण्डल द्वारा शहर के वनेश्वर शिवालय के समीप संचालित श्री पीताम्बरा आश्रम में 5 मई, रविवार को प्रातः 9.30 बजे दिव्य पावन हरित उत्सव आयोजित किया जाएगा। इसके अन्तर्गत आश्रम परिसर में व्यापक स्तर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।

वृक्षारोपण उत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार शाम आश्रम परिसर स्थित श्री हनुमत्पीठ साधना केन्द्र में गायत्री मण्डल के मुख्य संरक्षक दिलीप गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में रविवार को होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में पूर्व वन अधिकारी एवं गायत्री मण्डल के संरक्षक डॉ. दिनेश भट्ट, उपाध्यक्ष मनोहर जोशी, सचिव विनोद शुक्ल, कार्यक्रम अधिकारी मनोज नरहरि भट्ट, मण्डल सदस्य चन्द्रेश व्यास, रमाशंकर शुक्ला, ओमप्रकाश व्यास, नीलेश उपाध्याय, रमेश आर. भट्ट आदि ने विभिन्न व्यवस्थाओं पर अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया गया कि रविवार को होने वाले व्यापक पौधारोपण उत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस दौरान् दैवीय एवं दिव्य वृक्ष लगाए जाने के साथ ही विभिन्न प्रजातियों के फलदार एव फूलदार पौधे भी बड़ी संख्या में लगाए जाएंगे। इनके संरक्षित पल्लवन का कारगर प्रबन्ध भी सुनिश्चित किया गया है। रविवार को दिव्य पावन हरित उत्सव के साथ ही वृक्षारोपण अभियान आरंभ होगा, जिसके अन्तर्गत आश्रम परिसर में आगामी चरणों में राशि वन एवं नक्षत्र वाटिका तथा बेहतरीन उद्यान की स्थापना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *