धरियावद से निकली भव्य कावड़ यात्रा, गूंजे “हर हर महादेव” के जयकारे

ram

धरियावद। सावन मास की पावन बेला में धरियावद क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो उठा, जब सैकड़ों शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा निकालकर भगवान पशुपतिनाथ के दरबार की ओर प्रस्थान किया। यह पदयात्रा धरियावद से शुरू होकर मध्यप्रदेश के मंदसौर स्थित प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए निकाली गई। यात्रा की शुरुआत “हर हर महादेव” के गगनभेदी नारों और शिव भजनों के साथ हुई, जिसने पूरे वातावरण को शिवमय बना दिया। भक्ति की इस बेमिसाल झलक ने हर राहगीर को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस पवित्र यात्रा में शिखरवाड़ी से कुबेर सिंह व मान सिंह, कल्याणपुरा से दुर्गा सिंह व पहलाद सिंह, तथा धरियावद से सोनी जी रेडियेटर वाले और केलाश जी सीट वाले जैसे श्रद्धालु अपने कंधों पर पवित्र कावड़ लेकर शामिल हुए। इन शिवभक्तों की आस्था और समर्पण देखते ही बनती थी। कावड़ यात्रा के मार्ग में जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया, भक्तों को फल, जल व विश्राम की व्यवस्था भी कराई गई। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी बल्कि भाईचारे और समाज में एकता का संदेश भी देती नजर आई। शिवभक्तों का यह जोश और समर्पण सावन माह को और भी पावन बना गया। यात्रा का समापन पशुपतिनाथ मंदिर में जलाभिषेक के साथ होगा, जहाँ सभी भक्त मिलकर बाबा भोलेनाथ से क्षेत्र की खुशहाली और शांति की प्रार्थना करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *