झालावाड़। झालावाड़ जिले की पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सांगरिया एवं बोलियाबुजुर्ग परिसर में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान शिविर आयोजित हुआ. शिविर में जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, पूर्व उप जिला प्रमुख भागचंद दागी एवं विकास अधिकारी सत्येंद्र जैन ने शिविर में उपस्थित सभी को सन 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया. कार्यक्रम से पूर्व में जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, प्रधान सीता कुमारी भील,पूर्व उप जिला प्रमुख भागचंद दागी एवं विकास अधिकारी सत्येंद्र जैन आदि के द्वारा सरस्वती माता की पूजा अर्चना की गई . शिविर में विद्यालय की नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इस दौरान शिविर में तहसीलदार , सरपंच भगवत कुंवर, सरपंच गिरिराज , सरपंच प्रतिनिधि भारत सिंह, जिला परिषद सदस्य , जनपद समेत ब्लॉक स्तर विभागों कई अधिकारी एवं कर्मचारी आदि मौजूद थे.समारोह में ग्रामीणों को संबंधित विभागों के अधिकारीयों द्वारा आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, पीएम आवास, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल- जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम व नैनो फर्टिलाइजर योजना पर विशेष जानकारियों उपलब्ध कराई गई।