जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बुधवार को सीकर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उप राष्ट्रपति माननीय जगदीप धनखड़ के साथ उनकी प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भी भाग लिया, वहीं पर ज्ञान उद्यान का भी लोकार्पण किया।
राज्यपाल ने कहा कि पंडित उपाध्याय युग पुरुष थे। एकात्म मानववाद और अंत्योदय के उनके विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
बागडे ने पंडित उपाध्याय के साथ बिताए दिनों को याद करते हुए अपने संस्मरण साझा किए और कहा वह सनातन संस्कृति की आधुनिक दृष्टि वाले महामानव थे।