शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने भीलवाड़ा में किसान हितैषी योजनाओ की क्रियान्विति का धरातल पर लिया जायजा

ram

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी तथा भीलवाड़ा जिला प्रभारी सचिव राजन विशाल ने भीलवाडा का दो दिवसीय दौरा कर किसान हितैषी योजनाओं का धरातल पर निरीक्षण कर क्रियान्विति का जायजा लिया और क्रियान्विति की गति बढाने के निर्देष दिये।

राजन विशाल ने भीलवाडा के कृषि विज्ञान केन्द्र की ईकाईयों क्राॅप केफेटेरिया मातृवृक्ष बगीचा-आँवला, बेर, अमरूद, नीम्बू, नर्सरी ईकाई, नेपियर घास, प्राकृतिक खेती, वर्मीकम्पोस्ट, डेयरी, बकरी पालन एवं मुर्गी पालन ईकाईयों का अवलोकन किया। उन्होने नवीन बीज की एसआरआर, मातृवृक्ष बगीचे से उत्पादित पौधो को किसानों तक पहुंचाने के तरीके, जिले में कृषि प्रदशर्नों व कास्टम हायरिंग सेन्टर द्वारा लाभान्वित किसानों की संख्या और प्राकृतिक व जैविक खेती के बारे में जानकरी ली।

शासन सचिव के क्रय विक्रय सहकारी समिति भीलवाडा एवं शर्मा बीज भण्डार पर आदान व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर उर्वरक एवं बीज वितरण के आवश्यक निर्देश दिये इसके पश्चात् किसान सेवा केन्द्र गुरला पंचायत समिति, सुवाणा का निरीक्षण कर विभागिय अधिकरियों से क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही कृषि विभागीय योजनाओं की प्रक्रियात्मक जानकारी ली।

उन्होने ग्राम सेवा सहकारी समिति गुरला द्वारा संचालित कस्टम हायरिंग सेन्टर का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि बाजार में प्रचलित किराये की दरों से कम से कम 10 प्रतिशत कम दर पर कृषि यंत्र कृषकों को किराये पर दिये जाये एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर की जानकरी ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करे। उनके द्वारा विभाग के सहयोग से संचालित कृषक उत्पादन संगठन किसान बाजार द्वारा उत्पादित उत्पादों का निरीक्षण कर संगठन द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी ली।

शासन सचिव ने कृषि उपज मण्डी भीलवाडा के किसान भवन में किसानों के ठहरने की व्यवस्था एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया। किसान कलेवा योजना के भोजन की गुणवत्ता की जाँच की एवं भोजन की गुणवत्ता बढाने के निर्देश दिये कृषि उपज मण्डी में किसानों के जीन्स के साथ प्रवेश हेतु ई-नाम कूपन योजना तथा अनाज नीलामी का प्रायोगिक निरीक्षण कर अपने समक्ष बोली नीलामी का अवलोकन किया। इसके साथ ही आवक-जावक पंजिका एवं तिलहनी फसलों में तेल जांच की स्वचलित मशीन का भी निरीक्षण किया।

भ्रमण के दौरान अतिरिक्त निदेशक कृषि रामावतार शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि जी.एल. कुमावत, संयुक्त निदेशक उद्यान महेश चेजारा, सचिव कृषि उपज मण्डी भीलवाड़ा महिपाल सिंह, परियोजना निदेशक आत्मा शंकर सिंह राठोड सहित विभागिय अधिकरी मौजुद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *