
जमवारामगढ़. अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा अपने कार्यकारिणी विस्तार के तहत सम्पन्न ईकाई चुनावों में तहसील जमवारामगढ़ की बूज ईकाई के चुनाव सम्पन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी एवं महासभा के तहसील अध्यक्ष रामराय शर्मा की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुए। चुनावों में खतेहपुरा निवासी समाजसेवी एवं भामाशाह गोपाल ढांचोल्या को सर्व सम्मति से बूज ईकाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा (BSNL) ने बताया की खतेहपुरा, बूज, बाढ़ बूज, जगमालपुरा एवं बासड़ा उर्फ मकसुदनपुरा सहित पांच गांवों की बूज ईकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में गोपाल ढांचोल्या अध्यक्ष, बंशी जासडावत बूज महामंत्री, उपाध्यक्ष कैलाश जासडावत बूज,जगदीश जासडावत बूज, विनोद शर्मा बाढ बूज, बाबूलाल बंदावला खतेहपुरा (उपरला), श्रीनारायण सामोत्या खतेहपुरा, सत्यनारायण जगमालपुरा, रामकिशोर पंचोली जगमालपुरा, जगदीश मावा वाला बासड़ा उर्फ मकसुदनपुरा।
रामजीलाल पंचोली बासडा प्रचार मंत्री, प्रभू नारायण सामोत्या बाढ बूज संगठन मंत्री, रामजीलाल बोहरा बूज कोषाध्यक्ष एवं रामकिशोर बिहारिका बाढ़ बूज को संरक्षक नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर सीनियर सिटीजन एवं महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा ने कहा की समाज को बहु विवाह, बाल विवाह, पर्दा प्रथा, दहेज प्रथा एवं मृत्यू भोज जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगाने के लिए हमें पहल करनी चाहिए। महामंत्री बंसी जासडावत बूज ने कहा की सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए शुरूआत हमें स्वयं की तरफ से पहल करनी होगी।