खैरथल। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जंयती के उपलक्ष्य में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजकीय महाविद्यालय खैरथल द्वारा 05 छात्राओं को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्कूटी वितरित की गयी। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि इस अवसर पर खैरथल जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में स्कूटी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूटी प्रभारी सरस्वती मीणा के साथ-साथ संकाय सदस्य साक्षी जैन एवं स्टाफ सदस्य सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल, आशीष शर्मा, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में छात्राओं को मिली स्कूटियाँ
ram


