जयपुर . जयपुर में एक युवक ने परिचित युवती की फोटो एडिट कर सगाई तुड़वा दी। आरोपी युवक से शादी नहीं करने पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी। युवती से छेड़छाड़ की। आखिर परेशान होकर युवती ने आरोपी के खिलाफ करधनी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। मामले की जांच SHO (करधनी) उदय सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- झोटवाड़ा निवासी 24 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके घर के पास आरोपी प्रदीप सिंह निवासी झोटवाड़ा जॉब करने आता था। जॉब पर आने के दौरान आरोपी ने उसके भाई से दोस्ती कर ली। इसके बाद घर पर आने-जाने लगा। मेल-जोल बढ़ाकर मोबाइल कॉल कर बातचीत करने लगा।
बातचीत के दौरान आरोपी के प्यार का इजहार करने पर युवती ने मना कर दिया। दोस्ती करने का दबाव बनाने के लिए मोबाइल में खींची उसकी फोटोज को एडिट कर वायरल करने की धमकी दी। बात नहीं करने पर फेक आईडी से एडिट फोटोज को वायरल कर दिया। शादी की बातचीत चलने का पता चलने पर लड़के वालों को एडिट फोटोज भेजकर सगाई तुड़वा दी।
धमकी दी कि कही भी नहीं होने दूंगा शादी
पीड़िता का आरोप है कि 16 अप्रैल को आरोपी प्रदीप ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की। साथ ही धमकाया- अगर मेरे से शादी नहीं करेगी तो तेरी कहीं भी शादी नहीं होने दूंगा। तेरी जिदंगी खराब कर दूंगा। घटना के एक दिन बाद करधनी थाने में शिकायत देने पर मांफी मांगकर मामला शांत कर दिया। इसके बाद दोबारा युवती की एडिट फोटोज को वायरल करने लगा। घर के आस-पास चक्कर लगाकर कुछ गलत करने के इरादे से घूम रहा है। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।