पदमपुर. एग्रीकल्चर कॉलेज की छात्रा ने प्राचार्य पर गंभीर छेड़छाड़ करने का गम्भीर आरोप लगाते हुए अन्य छात्राओं को साथ लेकर पहले कॉलेज में आक्रोश जताया फिर मंडी के मुख्य मार्गों तक एवं मुख्य बस स्टैंड से पुलिस थाने तक जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन न्याय के लिए कर आरोपी को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग की गई । थाना प्रभारी संजय सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता पूर्व लेते हुए तुरंत प्रभाव से छात्र के प्रार्थना पत्र पर मामला विभिन्न धाराओं में दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी । प्रदर्शन दोरान मामला तभी अधिक तुल पकड गया जब थाना परिवार में राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता काफी संख्या में छात्राओ का पक्ष रखने के लिए पहुंच गए । मामला तब शांत हुआ जब नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया । कॉलेज मैनेजमेंट का कहना था कि प्रदर्शन करने से पूर्व छात्राओं ने प्रभावी कार्यवाही के लिए उक्त मामले को मैनेजमेंट के संज्ञान में लायें बिना निर्णय प्रदर्शन करने का ले लिया । दोषी के विरुद कडी कार्रवाई हो इसके लिए हम छात्राओं के साथ खडे हैं । उक्त घटना बर्दाश्त करने योग्य नहीं है इस संदर्भ में कॉलेज मैनेजमेंटके प्रतिनिधि थाना प्रभारी से प्रभावी कार्यवाही के लिए मिले । थाना परिसर में सत्ता परिवर्तन का दृश्य देखने को मिला जब छात्राओ को न्याय दिलाने के लिए व्यापार मंडल के अध्यक्ष बहादुर चंद नारंग , मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह सुखी ,सरपंच कश्मीर सिंह निर्वाण , अमृतपाल सिंह लाली , गौरी शंकर सोनी ,राकेश बटेजा सोनू सोनी सहित अन्य भाजपाई सक्रिय नजर आए । प्लस फोटो सहित लगाए ।
छेड़छाड के मामले को लेकर छात्राओं ने किया प्रदर्शन ।
ram