घंटियाली। क्षेत्र के भोजासर गांव के प्रतिभाशाली छात्र आर्यन सियाग पुत्र तेजाराम बिश्नोई का चयन देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मिलिट्री विद्यालय (RMS) में हुआ है। यह विद्यालय भारतीय सेना के लिए भावी अधिकारियों को तैयार करने वाली एक प्रमुख संस्थान है।आर्यन ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त की एवं साथ ही सैनिक स्कूल परीक्षा में भी राज्य के टॉप रैंकर्स में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में 300 में से 284 अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, जो उन्हें राज्य के उच्चतम मेधावियों में शामिल करता है।आर्यन का सपना है कि वह भविष्य में भारतीय वायुसेना के लिए स्वदेशी फाइटर प्लेन डिजाइन करें और राष्ट्र की सेवा करें। उनकी इस सफलता पर परिवार,भोजासर गांव वासियों शिक्षकों एवं पूरे क्षेत्र में गर्व और खुशी की लहर है।

घंटियाली : भोजासर के आर्यन सियाग का राष्ट्रीय मिलिट्री विद्यालय में हुआ चयन
ram