इन हेयर एसेसरीज को पहनकर पाए स्टाइलिश लुक

ram

गर्मियों के मौसम में बालों को मैनेज करना काफी मुश्किल होता है। अगर आप समर्स में बालों को मैनेज करने के साथ स्टाइलिश लुक भी चाहती हैं , तो हेयरस्टाइलिंग के साथ-साथ अपनी हेयरएसेसरीज पर भी ध्यान जरूर दें। हेयर एसेसरीज से आप बालों को आसानी से मैनेज भी कर सकती हैं और आपको एक डिफरेंट लुक भी मिलेगा। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही हेयर क्सेसरीज के बारे में जिन्हें आप अपने लुक में जरूर शामिल करना चाहेंगी।

हेयर स्कार्फ

आपके हेयर्स शार्ट हो या फिर लॉन्ग हेयरस्कार्फ आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा। आप चाहें तो हेयर स्कार्फ को ओपन हेयर में बांध सकती हैं या फिर पोनीटेल बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

स्टाइलिश साइड पिन्स

वैसे तो रोजाना बालों के लिए सिंपल हेयर पिन्स का इस्तमाल करते हैं लेकिन कोशिश करें कि हेयरस्टाइलिंग के लिए स्टाइलिश पिन का यूज करे । इसके लिए आप डिफरेंट डिजाइन्स की साइड पिन्स को इस्तेमाल करें।

कलरफुल रिबन हेयर टाईज
इसकी मदद से आप अपने लुक को एक यूनिक स्टाइल दे सकती हैं। हेयरस्टाइल बनाने के बाद इन कलरफुल रिबन हेयर टाईज को इस्तेमाल करें।

कलरफुल रबरबैंड

स्टाइलिश लुक के लिए आप प्लेन या ब्लैक रबरबैंड की जगह कलरफुल रबरबैंड का इस्तेमाल करें।

हेडबैंड

गर्मियों में ओपन हेयर रखना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन हेडबैंड की मदद से आप इस लुक को समर्स में भी आसानी से मैनेज कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *