फलोदी में साध्वी अभ्युदयाश्री की निश्रा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न

ram

फलोदी। रविवार, 10 अगस्त 2025 को बड़ी धर्मशाला फलोदी में साध्वी अभ्युदयाश्री की निश्रा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंक से अंक जमाइए – सही उत्तर बताइये शीर्षक से आयोजित इस धार्मिक प्रश्नोत्तरी में कुल 36 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन शिल्पा झाबक ने किया। परिणाम में हर्ष कोठारी ने प्रथम, निधि छजलानी ने द्वितीय तथा महेश कोठारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम खतरगज जैन संघ के तत्वावधान में आयोजित हुआ। इसी क्रम में फलोदी से मंदसौर साध्वी अमितगुनाश्री के दर्शन वंदन हेतु संघ 9 अगस्त 2025 को रवाना हुआ। आयोजन में महिपाल कोठारी, धनराज कोठारी, मुलचंद कोठारी, लक्ष्मीचंद मालू, सुनील चौरडिया, हेमंत गोलछा, प्रतीक बछावत, मुकेश गोलछा, मांगीलाल गुलेछा, अभिषेक लुणावत, पीयूष लुणावत सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। संघ अध्यक्ष घीसूलाल गोलछा ने सफल आयोजन एवं सहयोग हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। धार्मिक वातावरण में संपन्न इस प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ धार्मिक संस्कृति के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *