गहलोत ने दी स्वीकृति- भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में होंगे विभिन्न उन्नयन कार्य- कार्यों हेतु 16.26 करोड़ रूपए स्वीकृत

ram

जयपुर, । राज्य सरकार प्रदेशकी लोक कलाओं को बढ़ावा देने के साथ ही इन कलाओं के संरक्षण एवं संवर्द्धनके लिए कार्य करने वाली संस्थाओं के हित में निरन्तर महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है।इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर मेंविभिन्न उन्नयन कार्यों के लिए 16.26 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

प्रस्ताव के अनुसार, भारतीय लोक कलामण्डल में कठपुतली थिएटर, मुख्य भवन में सिविल वर्क, इन्टीरियर वर्क, एलिवेटर निर्माणआदि कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यों हेतु 8 करोड़ रूपए नगर विकास प्रन्यास, उदयपुरतथा शेष 8.26 करोड़ रूपए पर्यटन विकास कोष से खर्च किए जाएंगे।

गहलोत की इस मंजूरी से भारतीयलोक कला मण्डल में सुविधाओं का विस्तार होने के साथ ही, प्रदेश की लोककलाओं को प्रोत्साहित करने तथा इनके संरक्षण में सहायता मिलेगी। उल्लेखनीय हैकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंधमें घोषणा की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *