रतनगढ़ । केडी स्पोर्ट्स ग्राउंड में चल रही केडी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन्न गत रात्रि को हुआ। प्रतियोगिता के आयोजक सुनील वर्मा ने बताया कि गत रात्रि को फाइनल मुकाबला आरसीबी व गौरी लायन्स क्लब के मध्य खेला गया। जिसमे गौरी लायन्स विजेता रही। उन्होंने बताया कि जनपद का यह पहला रात्रिकालीन बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेनेट था। प्रतियोगिता के सम्मापन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेशचंद्र इंदौरिया के मुख्य आतिथ्य में विजेता टीम को ट्रॉफी व 11 हजार नगद पुरस्कार व उप विजेता टीम को ट्रॉफी व 51 सो रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व प्रतियोगिता में सहयोग करने वालो को भी पुरष्कृत किया गया। कार्यक्रम में अमित सैनी चूरू व चंद्रप्रकाश सुईवाल मंचस्थ थे। संचालन अनिल वर्मा ने किया।
गौरी लायन्स बनी चैम्पियन
ram