बीकानेर। सीकर जिले के उद्योग नगर इलाके में पटवारी की नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है । आरोपी ने एक हॉस्टल संचालक को अपने झांसे में ले लिया। लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगवाई और अब पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में उद्योग नगर थाना पुलिस ने झुंझुनूं निवासी विजेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर खंडेला निवासी राकेश चौपड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार आरोपी राकेश चौपड़ा यहां गंगाशहर निवासी एक प्रतिष्ठित रियल स्टेट कारोबारी परिवार का दोहिता है। विजेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह ग्रेजुएट है और सीकर में खुद का हॉस्टल चला रहा है। 16 नवंबर को उसके हॉस्टल पर खंडेला इलाके का रहने वाला राकेश चोपड़ा आया। उस दौरान विजेंद्र के साथ कई अन्य लोग भी मौजूद थे। जिनके सामने राकेश ने विजेंद्र को कहा कि वह उसे पटवारी के पद पर नौकरी लगवा देगा। नौकरी के बदले 27.57 लाख रुपए देने होंगे। झांसे में आकर विजेंद्र ने 24.30 लाख रुपए नगद राकेश को दे दिए और बाकी रुपए बैंक में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन राकेश ने विजेंद्र को न तो कोई परीक्षा दिलवाई और नहीं उसकी कोई नौकरी लगवाई। विजेंद्र ने राकेश को रुपए भी उधार लेकर दिए थे। पहले तो राकेश बहाने बनाता रहा। लेकिन जब विजेंद्र 16 अगस्त को राकेश के गांव गया तो वहां राकेश ने कहा कि न तो नौकरी मिलेगी और न ही रुपए वापस मिलेंगे। मौका पाकर तुझे हॉस्टल से किडनैप कर जान से मार दूंगा और किसी को पता भी नहीं चलेगा। मेरा बड़े नेताओं से संपर्क है इसलिए मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंगाशहर के दोहिते ने सीकर में कर दिया कांड!
ram