गंगापुर-भीलवाड़ा : युवाओं को ठगने वाली महिला आरोपी चढ़ी रायपुर पुलिस के हत्थे

ram

-कोशीथल निवासी किशनलाल सालवी आत्महत्या का मामला
गंगापुर-भीलवाड़ा। रायपुर थाना क्षेत्र के कोशीथल गांव में बहुचर्चित किशन लाल सालवी आत्महत्या के लिए उकसाने के प्रकरण में पुलिस द्वारा महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गोदारा ने बताया कि 4 फरवरी 2025 को कोशीथल निवासी किशनलाल सालवी द्वारा आत्महत्या की बात सामने आई थी बाद में परिजनों द्वारा कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था जिसमें गहन अनुसंधान के बाद अनीता राज को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार महिला आरोपी को आज गंगापुर न्यायालय में पेश किया। आरोपी महिला से एक दिन के पुलिस रिमांड में गहन पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी महिला अनीता राज ने बेंगलुरु बुलाकर मृतक किशन से धोखाधड़ी से 7 लाख रुपए ऐंठ लिए थे जिसके सदमे के कारण ही किशन आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हुआ था। वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा गत दिनों राजस्थान के डीजीपी रविप्रकाश मेहरड़ा से भी मुलाकात कर रायपुर पुलिस द्वारा मामले में शिथिलता बरतने का भी आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *