गंगापुर-भीलवाड़ा। रायपुर पुलिस द्वारा पिछले 4 साल से फरार चल रहे हैं लूट के मामले में एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रायपुर थाना के हेड कांस्टेबल भवानी सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में पालरा गांव निवासी सोनी भाई अपने खेत से गांव की ओर लौट रही थी इसी दौरान कालाराम गरासिया निवासी पाली द्वारा महिला के जेवरात लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद लगातार 4 साल से आरोपी फरार चल रहा था जिस पर भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम भी घोषित किया था इसके बाद साइबर सेल की मदद से आरोपी को तकनीक के आधार पर गुजरात के अंकलेश्वर से गिरफ्तार कर आज गंगापुर न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने इनामी अपराधी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश जारी किया है। रायपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को बापर्दा रखा गया है।

गंगापुर-भीलवाड़ा : रायपुर पुलिस द्वारा धरा गया लूट मामले इनामी बदमाश
ram


