गंगापुर-भीलवाड़ा : गंगापुर में सिविल लाइंस सड़क बनी तलैया, पहली बारिश ने प्रशासन के दावों की खोली पोल,पास में अस्पताल हर दिन गुजरते है हाकिम इस सड़क से

ram

गंगापुर-भीलवाड़ा। गंगापुर में बीते 24 घंटे में 2 इंच बारिश दर्ज की गई है जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई है इसी प्रकार मानसून सक्रिय होते ही बारिश के पानी की भराव की समस्याएं सामने आने लगी है सबसे बड़ी आश्चर्य की बात तो यह है कि गंगापुर में नियुक्त सारे सरकारी महकमें के अधिकारी इसी मार्ग से गुजरते हैं वहां पर भी जल भराव की समस्या से आमजन को कभी परेशानी उठानी पड़ रही है मानो उनको इस तरह की परेशानी से कोई वास्ता नजर नहीं आ रहा है। हर साल बारिश के मौसम में सिविल लाइंस वाली सड़क पर जेल के पास जल भराव के कारण दुकानों में पानी पहुंच जाता है तो इसके पीछे वाली कॉलोनी के मकानो में भी पानी भर जाता है जिससे आमजन काफी परेशान नजर आता है लेकिन सरकारी महकमें के अफसरों के गुजरने वाले मार्ग पर इस समस्या की ओर अनदेखी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी मार्ग पर विधानसभा का सबसे बड़ा जय अंबेश गुरु सेटेलाइट अस्पताल भी है तो इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीमार और उनके परिजन किस प्रकार दिक्कतों से जूझते हुए अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाने को मजबूर है। सिविल लाइंस पर सीसी रोड बनाते वक्त जल निकासी की ओर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिए जाने के कारण हर साल इस मार्ग पर यह समस्या पैदा होती है और आमजन परेशानी झेलते है लेकिन सरकारी हाकिम इस समस्या के स्थाई समाधान की ओर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं जिसको लेकर स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *