टोंक। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को घर-घर में प्रथम पूज्य विनायक गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाकर सुख-समृद्धि की कामना श्रद्धालुओं द्वारा की जोयगी। इस अवसर पर आनंदम संस्था द्वारा अन्नपूर्णा गणेश मंदिर प्रांगण में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जावेगा तथा मंगलवार को अन्नपूर्णा गणेश जी महाराज के मंदिर में छप्पन भोग की झांकी सजाई जायेगी। आनन्दम संस्था के अध्यक्ष भगवानदास गुर्जर एवं महामंत्री राजेश मूमिया ने बताया कि गणेश चतुर्थी मंगलवार को मनाई जायेगी। इस अवसर पर अन्नपूर्णा गणेश मंदिर में गणपति को 11 क्विंटल के 56 प्रकार के मोदकों का भोग लगाया जायेगा, साथ ही श्रद्धालुओं को इस अवसर पर 56 भोग का प्रसाद वितरण किया जायेगा। मूमिया ने बताया कि भगवान गणेश जी के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए ड्रोन से मंदिर परिसर में पुष्पवर्षा की जाएगी। जिसका सीधा प्रसारण संस्थान की ओर से घंटाघर, बस स्टैंड चौराहा, छावनी चौराहा इंद्रा सर्किल व सोरण रोड़ आदि जगह लगाई गई एल. ई. डी. स्क्रीन पर दिखाया जायेगा।
गणेश चतुर्थी आज: 56 प्रकार के मोदकों का लगाया जायेगा भोग
ram