गणेश चतुर्थी महोत्सव कल से

ram

 

रतनगढ़। स्थानीय सब्जी मंडी के पास स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव कल 16 सितम्बर शनिवार से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर पुजारी अणतराम काछवाल ने बताया कि गणेश चतुर्थी महोत्सव के अंतर्गत 16 सितम्बर शनिवार को रुद्राभिषेक, 17 सितम्बर रविवार को प्रातः दुग्ध अभिषेक, 18 सितंबर सोमवार को प्रातः सिद्धिविनायक का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा तथा 19 सितंबर मंगलवार गणेश चतुर्थी को प्रातःसहस्त्रार्चन, दोपहर गणेश जन्म उत्सव आरती तथा सांय 6 बजे से गणेश भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के पश्चात रात्रि विराट भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकार दिलीप दास महाराज लक्ष्मणगढ़ द्वारा मनभावक भजनों की प्रस्तुति देंगे। महोत्सव तैयारियों को कृष्णकांत काछवाल,राधाकृष्ण पीपलवा,दिनेश सैनी,पंकज पीपलवा,आकाश बसीर,लक्ष्मण स्वामी,राजू सेवदा,संजय काछवाल, गुड्डू चोटिया सहित आयोजन समिति के अनेक कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुवे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *