– झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने भवनों की सुध ली और आगे भेजी जा रही है रिपोर्ट
गडरा रोड। राजस्थान के पश्चिमी बाड़मेर जिले कै सीमावर्ती उप खंड गडरा रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवम प्राथमिक विद्यालयों के पर्धनाध्यापको द्वारा सरकार और उच्च को जर्जर हालत में भवनों और विद्यालय में कक्षा कक्षों की झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद जर्जर और विद्यालय में कक्षा कक्षों की छत में पानी टपकने की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर भेजी जा रही है इतना ही नहीं बल्कि हादसे के बाद कई विद्यालयों के शिक्षकों ने जर्जर हालत में पड़े भवनों में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की क्लास भी बाहर पेड़ पौधे के नीचे लगाना सुरु कर दिया है क्षेत्र के गांव झेलुन्न, सहित कई विद्यालयों में हुक्म नामा समाचार टीम ने जाकर देखा तो यह बात सामने आई वही कई विद्यालयों में एक ही भवन में दो से तीन क्लास एक साथ में बिठा कर पढ़ाई करवाने का कार्य किया जा रहा है वही क्षेत्र के कस्बे गडरा रोड में अंग्रेजी मीडियम सरकारी विधालय के भी कुछ कक्षा कक्षों की छत में बारीश के मौसम में पानी टपकता है जिसकी जानकारी उच्च स्तरीय अधिकारीयों को अवगत भी करवाया गया है परंतु बजट के अभाव में छत की मरमत नही हो रही है।

गडरा रोड : सीमावर्ती क्षेत्र मे कई विधालय भवन जर्जर हालत में तो भवनों की छत में टपकता में पानी
ram


