गडरा रोड। राजस्थान के पश्चिमी बाड़मेर जिले कै सीमावर्ती क्षेत्र मे 1965 के भारत-पाक के युद्ध के दौरान 9 सितम्बर को गडरारोड में शहीद हुए रेल कर्मचारियो की याद मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज मंगलवार को नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन शाखा बाड़मेर द्धारा गडरारोड मे शहीद मेले का आयोजन किया गया। शाखा सचिव गजेंद्रसिंह सियाग ने बताया कि गडरारोड-गागरिया रेल्वे स्टेशनो के मध्य बने शहीद हुए 17 रेल कर्मचारियो को श्रद्धांजली अर्पित की गडरा रोड में रेलवे कर्मचारियों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए थे उनकी याद में गडरा रोड में हर वर्ष शहीदों की याद में रेलवे इम्लाइज यूनियन सहिद स्मार्क पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा रेलवे विभाग बाड़मेर से मुनाबाव तक पैसेंजर ट्रेन निशुल्क चलकर शहीदों की याद करते हैं। इसके बाद गडरारोड रेलवे स्टेशन पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। सभी देशवासी गडरा के अमर रेल शहीदो के श्रद्धांजली कार्यकर्म में हुए उपस्तिथ मंडल रेल प्रबंधक से भाजपा नेता विरम सिंह सोढा ने ग्रामीणों के साथ इस सीमावर्ती क्षेत्र मे शहीदों के नाम एक रेल चलाने की मांग की ओर म्यूजिक पैनोरमा सहिदो के बनाने की भी मांग की तथा क्षेत्र के सभी ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन पर शहीद स्मारक पर शहीदो की सहादद पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गडरा रोड की ग्रामीण में बाहरी कर्मचारी अधिकारी रेलवे विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों उपस्थित रहते हैं।

गडरा रोड : शहीदों की याद में हर वर्ष लगता हैं मेला गडरारोड़ रेलवे शहीद मेला में शहीदों को दी, डीआरएम अनुराग त्रिपाठी जोधपुर, सहित कई अधिकारी और कर्मचारीयो ने दी श्रद्धांजलि
ram