बहरोड़। संतोष देवी चौरिटेबल ट्रस्ट जखराना की ओर से उपतहसील गण्डाला में स्थित निहाली माता मंदिर परिसर में आज रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं इलाज शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी बीमारियों की जांच, परामर्श एवं दवाइयां निशुल्क वितरित की जाएंगी। शिविर में मुख्य अतिथि प्रदेश सह संयोजक महिला मोर्चा प्रशिक्षण भाजपा राजस्थान डॉ. शानू राजकुमार यादव रहेंगी। शिविर में डॉ. अशोक यादव, डॉ. हनुमान यादव, डॉ, राजशेखर यादव, डॉ. सुम्मी यादव, डॉ. दिनेश यादव, डॉ. आकांक्षा यादव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. गौरव यादव अपनी सेवाएं देंगे।
गण्डाला में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं इलाज शिविर आज
ram