थाना मेहन्दवास में चार महिला-पुरूष नकबजन चढ़े पुलिस के हत्थे

ram

टोंक। जिले के पुलिस थाना मेहन्दवास द्वारा नकबजनी गैंग का पर्दांफास करते हुए दो महिला एवं दो पुरूष नकबजनों को गिरफ्तार किया गया है। मेहन्दवास थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि 29 अप्रेल को परिवादी हिरालाल पुत्र कन्हैयालाल (55) निवासी छाण थाना मेहन्दवास ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि 24 अप्रेल को दिन में अज्ञात लोग ग्राम छाण में मेरे मकान में घुसकर अन्दर रखे बक्से का ताला तोडक़र 6 तोला सोने के 2 हार, 5 तोला सोने की 4 चूडिय़ां, 3 तोला राखड़ी व झूमकें, 1 तोला सोने की गुटियां कुल 15 तोला एवं 35 हजार 600 रु. नकद चोरी कर ले गयें। दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

ईलाका थाना में हो रही चोरी की घटनाओं में आरोपियों की तलाश करने हेतु पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के आदेशानुसार तथा अति. पुलिस अधीक्षक टोंक मति सरिता सिंह, वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में, मेहन्दवास थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें सउनि प्रभू सिंह, हैड कानि. हरफूल, कानि. जितेन्द्र, हरिनारायण, आशाराम, महिला कानि. मती सुमित्रा एवं मती नवरत्न, जिला साईबर सेल के हैड कानि. राजेश, वहाब एवं इस्माईल द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतू कस्बा छाण, टोंक शहर, निवाई एवं चाकसू आदि जगहों पर करीब 150 सीसीटीवी कैमरों को चैक कर फुटेज देखे गये, तथा मुखबीर मामूर कर जिले की साईबर टीम द्वारा तकनीकी साधनों की सहायता से टीम के अथक प्रयासों के चलते प्रकरण का खुलासा करने के लिए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गईं, जिस पर ग्राम छाण एवं दाखिया में चोरी/नकबजनी की वारदात करना कबूल किया है।

तत्पश्चात सभी आरोपियों जिनमें कानू उर्फ कानाराम उर्फ कान्हाराम मोग्या पुत्र रामेश्वर (20) साल निवासी कच्ची बस्ती पांच कुआ जुगलपुरा ढाणी निवाई थाना निवासी शहर हाल केरिया नाडा जोबनेर थाना जोबनेर जिला जयपुर, कालू उर्फ हिरालाल पुत्र गुल्लाराम बावरिया (मोग्या) (35) साल निवासी कचोलिया की ढाणी चौमू थाना चौमू जिला जयपुर हाल गोरख महाराज के मन्दिर के सामने नगाला सुसावतान आमेर थाना आमेर जिला जयपुर शहर, मति लादी देवी पत्नी गोपाल मोग्या (45) साल निवासी बंजारों का बास घाटी थाना मालपुरा जिला टोंक एवं मति ग्यारसी देवी पत्नी रामेश्वर मोग्या (50) साल निवासी कच्ची बस्ती पांचकुआ जुगलपुरा ढाणी निवाई थाना निवासी शहर हाल केरिया नाडा जोबनेर थाना जोबनेर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है। मेहन्दवास थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी खानाबदोश मोग्या जाति के काफी शातिर व बदमाश किस्म के है, जो पैदल अथवा मोटरसाईकिल से पूर्व में रैकी करते है तथा बाद में मौका देखकर वारदातों को अंजाम देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *