जमवारामगढ़. दोसा मनोहपुर हाइवे पर बुधवार को चालक को नींद की झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर आंधी थाना पुलिस मौके पर पहुँची। आंधी थाना सब इंसपेक्टर सुरेश कुमार ने बताया की कार जयपुर से दोसा की ओर जा रही थी कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। सुबह करीब दस बजे दोसा मनोहपुर हाइवे पर भावणी गाँव चालक को अचानक नींद की झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर हाईवे से खेतों में जाकर पलट गई और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार गोबिंद नगर आमेर रोड जयपुर निवासी देवेंद्र गुप्ता उनकी पत्नी कलावती गुप्ता एवं उनका बेटा मोहित व बहू तनु गुप्ता घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंधी में भर्ती कराया, जहाँ से डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जयपुर रैफर कर दिया।
चालक को नींद की झपकी आने से पल्टी कार एक ही परिवार के चार सदस्य घायल।
ram