चार दिवसीय टोंक महोत्सव का शुभारंभ, नवाब अमीरूद्दौला की कब्र पर की पुष्पांजलि अर्पित

ram

टोंक । अंजुमन सोसायटी खानदाने अमिरिया एवं टोंक महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से चार दिवसीय टोंक महोत्सव का शुभारंभ अन्नपूर्णा गणेश जी मंदिर में पूजा-अर्चना एवं टोंक रियासत के संस्थापक नवाब अमीरूद्दौला की कब्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस मौके पर बुधवार को प्रात: 9 बजे बड़ा कुंआ से अरबी-फारसी शोध संस्थान तक रन फॉर टोंक का आयोजन कर एपीआरआई में रियासतकालीन प्रर्दशनी सहित सेमीनार एवं साहित्यकारों का व्याख्यान एवं सांय 7.30 बजे प्रेरणा ग्रुप की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा, एसडीएम टोंक कपिल शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सुल्तान सिंह मीणा, एडीईओ चौथमल चौधरी, सीबीईओ सीताराम गुप्ता, पीआरओ अपूर्व शर्मा, जनसम्पर्ककर्मी रिजवान अनीस, नवाबजादा आफताब अली खां, साहिबजादा हामिद अली, जर्रार खां, सुजित सिंघल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, शहर काजी ताहिर-उल-इस्लाम, अब्दुल बशीर, जुनेद असलम, सरवर अली खां, मो. रईस, अजीत सिंघल, मणीन्द्र लोदी, कवि प्रदीप पंवार, शायर जिया टोंकी, सईदुर्रहमान, मो. अहमद, मो. नईम खां, अब्दुल कवि खां, अब्दुल गनी, मसूद अख्तर, रियाजुर्रहमान, अब्दुल मुनीम इकबाल, एपीआरआई के पूर्व निदेशक मुजीब अता आजाद, हनुमान सिंह सोलंकी, शब्बीर नागौरी एवं अजीज कुरेशी आदि कई लोग मौजूद थे। जनसम्पर्क अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि गुरूवार को महोत्सव के दूसरे दिन सुबह 9 बजे सआदत पवेलियन में क्रिकेट प्रतियोगिता, 10 बजे खलील क्लब में टेनिस, 11 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला खेल स्टेडियम में बैडमिंटन, दोपहर 1 बजे अरबी फारसी शोध संस्थान में पंजा लड़ाना प्रतियोगिता तथा रात्रि 8 बजे कृषि ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *