गुरूकुल आश्रम का शिलान्यास आज, विधायक मेघवाल होंगे मुख्य अतिथि

ram


बारां । शहर के कोटा रोड पर कलेक्ट्री के सामने स्थित श्याम सरोवर कॉलोनी में गुरूकुल आश्रम का शिलान्यास 4 जून को शाम 5 बजे होगा। ओम पंचमुखी कृपा वेद वेदांग विद्यापीठ के अध्यक्ष एवं संचालक कवि एवं पंडित उमाकांत शास्त्री ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पानाचंद मेघवाल होंगे। अध्यक्षता प्रेरक रहे सतीश आरोड़ा करेंगे। शिलान्यास एडवोकेट उमेश भारद्वाज द्वारा किया जाएगा।


विशिष्ट अतिथि शहर के गणमान्य व्यक्ति होंगे। जिनमें प्रमुख रूप से कैलाश पारस, राधेश्याम वैद्य, रामस्वरूप राठौर, विष्णु साबू, रामप्रसाद शर्मा, नरेश गोयल पैंतरा, तिलक अरोड़ा, कैलाश शर्मा, रमेश चंद नमक वाले, सतीश खंडेलवाल, मनीश लश्करी, नंदलाल सुमन, लक्ष्मीनारायण प्रजापति, दयाचंद जैन, हरगोविंद जैन, सुरेंद्र यादवेंद्र, प्रेम गालव, सुरेश टक्कर, अशोक बत्रा, विनोद गर्ग, पदम पिपलानी, दिनेश गुप्ता, नरेंद्र गर्ग, कमलेश गोयल, कुशकुमार मिश्रा, विनोद अदलक्खा, भरत मारन, ललित मोहन खंडेलवाल, सुरेंद्र गालव, हरिओम शर्मा एडवोकेट, ललित धक्का, महेंद्र बर्तनवाले, भरत पोरवाल, मुकेश खत्री, ओम सुमन, जयनारायण हल्दिया, हेमराज मीणा, प्रमोद राठौर, गायत्री नामदेव, कैलाश झालावाड़ी, गोपाल ठाकुरिया, विनोद, चेतन कुमरा, कंजबिहारी नागर, विष्णु गुप्ता, जगदीश िंसंघल, रमेश चावड़िया, कमल सोनी शामिल हैं। पंचमुखी कृपा विद्यालय के आचार्य चूडामणी पांडेय ने बताया कि आश्रम के लिए भूमि दान निखिल अरोड़ा, टीकाराम शर्मा व राधेश्याम सेठी द्वारा की गई है।


आचार्य पांडेय ने बताया कि आश्रम में प्राचीन परम्परायुक्त शिक्षा दी जाएगी। जिसमें संस्कृत, हिन्दी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक, ज्योतिष कर्मकांड की शिक्षा शामिल है। इस विद्यालय में 8 से 12 वर्ष की आयु के  5वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं। वर्तमान में गुरूकुल विद्यालय संचालित हो रहा है। जिसमें शहर सहित देश के विभिन्न भागों से निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *