कोचिंग संस्थानों के लिए निगरानी दलों का गठन

ram

सीकर। जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत एवं निवासरत विद्यार्थियों के तनाव को कम करने और उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने के लिए निगरानी दलों का गठन किया है।
आदेशानुसार निगरानी दल में राजस्व अपील अधिकारी सीकर, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सीकर को एलन कोचिंग, प्रयास कोचिंग के लिए नोडल अधिकारी निुयुक्त किया गया तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर, जिला साक्षरता अधिकारी सीकर को गुरूकृपा कोचिंग व श्रीराम कोचिंग, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सीकर, मुख्य आयोजना अधिकारी सीकर को मैट्रिक्स कोचिंग, मंथन कोचिंग, उपखण्ड अधिकारी सीकर, आयुक्त नगर परिषद सीकर को सीएलसी कोचिंग, आकाश कोचिंग, कलाम कोचिंग् जिला रसद अधिकारी सीकर, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर को पीसीपी कोचिंग, आयाम कोचिंग, बैंको कोचिंग, सहायक कलेक्टर प्रथम सीकर, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग सीकर को अनएकेडमी कोचिंग, जीत कोचिंग, सहायक कलेक्टर द्वितीय सीकर, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर को कौटिल्य कोचिंग , बुडानिया कोचिंग, भूमि आवप्ति अधिकारी नगर विकास न्यास सीकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सीकर को डी.एस. इंस्टीट्यूट कोचिंग, फिजिक्सवाला कोचिंग, किंगस कोचिंग तथा उपखण्ड अधिकारी नेछवा, उपपंजीयक सीकर को अन्य समस्त कोचिंग संस्थानों के निगरानी दलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *