छीपाबड़ौद। शुक्रवार को छीपाबड़ौद वन विभाग ने की कार्यवाही। उप वन संरक्षक बारां के निर्देशानुसार अवैध खनन अवैध अतिक्रमण व गैर वानिकी कार्यों की रोकथाम की पालना मे हेमेंद्र कोली क्षेत्रीय वन अधिकारी छीपाबड़ौद के नेतृत्व में अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्राली में पत्थर भरकर परिवहन करते हुए वनखण्ड बिलेण्डी मे स्थित मिश्रौली की खानों से अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्राली में पत्थर बोल्डर परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32,33 ,41 ,42 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में जितेंद्र भार्गव वनरक्षक, रमेश गढ़वाल वनरक्षक, रिंकू मीणा वनरक्षक, सूरजमल वनरक्षक शामिल रहें।

वन विभाग ने अवैध खनन करते ट्रैक्टर ट्राली को किया जप्त
ram