खाद्य मंत्री ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न परिवारों द्वारा स्वेच्छा से नाम हटवाने पर वंचित लोगों को मिलेगा हक – खाद्य मंत्री

ram

भरतपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रदेश सरकार पात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ देने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। देश में पहलीबार राज्य में गिव-अप अभियान चलाया गया है जिसमें सम्पन्न परिवार स्वप्रेरित होकर नाम हटवा रहे है जिसका लाभ पात्र परिवारों को मिल रहा है। खाद्य मंत्री बुधवार को बीडीए सभागार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की योजनावार समीक्षा करते हुये अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विधायक डीग-कुम्हेर डॉ. शैलेश सिंह, वैर विधायक बहादुर सिंह, जिला कलक्टर कमर चौधरी, जिलाघ्यक्ष शिवानी दायमा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। खाद्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाए ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। इसके लिये सभी अधिकारी संकल्पबद्ध होकर कार्य करें जिससे अपात्र व्यक्ति हटने के साथ पात्र व्यक्तियों को योजना से जोडा जा सके। उन्होंने कहा कि देशभर में राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये गिव अप अभियान की सराहना की जा रही है इसमें अपात्र लोग स्वप्रेरित होकर खाद्य सुरक्षा योजना से हट रहे हैं। इसका लाभ आने वाले समय में पात्र व्यक्तियों को मिल सकेगा जिससे विकसित भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक नियमित क्षेत्र में भ्रमण करें, प्रत्येक राशन दुकान की जांच कर अपात्र लोगों को चिन्हित करते हुये स्वेच्छा से हटने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अपात्र व्यक्ति गिव अप अभियान में लाभ नहीं छोडने पाया जाये तो उसको नोटिस देकर वसूली की कार्यवाही भी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *