रतनगढ़,। खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर आज 19 जून को गुसाईसर स्थित निजी डेयरी पर लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त की ओर से जारी दिशा-निर्देशानुसार गुसाईसर के आसपास क्षेत्र के जुड़े खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर लगाया जायेगा। व्यापारियों व खाद्य कारोबारियों का मौके पर ही शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में सीएमएचओ कार्यालय में एक माह तक खाद्य सुरक्षा रजिस्ट्रेशन का विशेष शिविर लगाया जायेगा । शिविर में व्यापारियों के खाद्य लाइसेंस रजिस्ट्रेशन बनवाने को लेकर व्यापार संघ के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया गया। व्यापारियों को खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन बनाना अनिवार्य है। खाद्य लाइसेंस रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन विशेष शिविर आज गुसाईसर में
ram