सीकर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ राजस्थान की प्रदेशाध्यक्ष दीपा माथुर के निर्देशानुसार महिला प्रकोष्ठ सीकर की तरफ से करणी माता गौशाला चैलासी सीकर में चारा एवं सब्जी वितरण देशी गाय के पूजन का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में देशी गाय की पूजा अर्चना भी की गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गरिमा सक्सेना ने की। इस मौके पर सह सचिव अनामिका सक्सेना, रेनू माथुर, अनुराग सक्सेना, राजेश भटनागर, अंजू अग्रवाल और राजेंद्र अग्रवाल उपस्थित रहे। सभी लोगो ने मिलकर गौशाला में गायों के लिए सब्जी काटने का सेवा कार्य भी किया। सर्वसमाज के लोगो ने भी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखाई। इस तरह के कार्यक्रम अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा समय समय पर किए जाते रहे हैं, साथ ही आगे भी ऐसे ही गौशाला में मदद का आश्वासन दिया गया।
गौशाला में चारा एवं सब्जी वितरण का कार्यक्रम
ram