फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में लगाई हैट्रिक

ram

मुंबई। दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर राजघराने से जुड़े शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर के नेतृत्व में फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन लगातार तीसरे साल सुविख्यात कान्स फिल्म फेस्टिवल में एंट्री कर रहा है।इस बार फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने जाने माने निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल द्वारा निर्मित लोकप्रिय फिल्म “मंथन” (1976) का 4के रिस्टोरेशन किया है।

इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है। इस चर्चित फिल्म को अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के परिवारजन, फिल्म के निर्माता, डॉ. वर्गीस कुरियन की बेटी और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर द्वारा इस वर्ष के कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रस्तुत किया जाएगा। 77 वां वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल इस वर्ष 14 से 25 मई तक फ्रांस में आयोजित होने वाला है।

इससे पहले फाउंडेशन द्वारा पुनरुद्धार की गई दो फिल्मों को 2022 में अरविंदम प्रोडक्शन की मलयालम फिल्म ‘थम्प’ और 2023 में मणिपुरी फिल्म निर्माता अरिबम स्याम की क्लासिक फिल्म ‘इशानौ’ को भी लगातार दो वर्षों कांस महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिल चुका है। अब यह तीसरा मौका होगा जब मंथन फिल्म को भी कांस के रेड कारपेट विश्व प्रीमियम शो में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *