-सिर में आई गंभीर चोटें
– आठ आरोपी नामजद
बीकानेर। जमींन विवाद के चलते गत सोमवार की रात्रि को कोतवाली थाना क्षेत्र में आरोपियों ने बुजुर्ग दंपत्ती पर हमला बोल दिया।
हमले में 80 वर्षीय बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोटें आई है। इस मामले में आठ जनों को नामजद किया गया है। पुलिस के मुताबिक उस्तों की बारी, सैन मंदिर के पास रहने वाले जेठमल व्यास पुत्र सुगनचन्द ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि जमींन को लेकर आपसी विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते रात को तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे आरोपी रामचन्द्र, दिनेश, धर्मेन्द्र, संतोष, पुष्पा, कलावती पत्नी रामचन्द्र, कैलाश व जितेन्द्र ने उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। मारपीट में उसके सिर में चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।