कोटा। कोटा की किशोरपुरा थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद की है। फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर शिवा उर्फ गुड्डू स्कॉर्पियो गाड़ी में पुलिस की वर्दी साथ रखता था। पार्क में घूमने वाले प्रेमी जोड़ों को धमकाता था और ब्लेकमेल करता था। वो खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर राजवीर सिंह बताता था। कार्रवाई करने धमकी देकर उनसे रुपए ऐंठता था। बुधवार को इस फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर ने चंबल गार्डन में घूम रहे युवक युवती से धमकाकर 6 हजार रुपए ले लिए।
किशोरपुरा थाना सीआई हरलाल मीणा ने बताया आरोपी युवक मूल रूप से दीगोद का रहना वाला है। वर्तमान में कोटा में आकाशवाणी कॉलोनी में एक आलीशान फ्लैट में ऐशो आराम से रहता है। उसके पास स्कॉर्पियो गाड़ी है। युवक पुलिस की वर्दी में दोस्तों से मिलकर रौब झाड़ता था। सार्वजनिक पार्क व गार्डनों के पास गाड़ी से चक्कर लगाता था। आरोप खुद को सर्किल इंपेक्टर बताकर साथ घूमने वाले युवक युवतियों को कार्रवाई करने की धमकी देता। मोबाइल में खुद की वर्दी वाली तस्वीर बताकर उनसे रुपए की डिमांड करता।
बुधवार को आरोपी युवक ने चंबल गार्डन में घूम रहे एक युवक-युवती को पकड़ा। कार्रवाई की धमकी देकर उनको अपनी गाड़ी में बैठाकर टेक्निकल यूनिवर्सिटी की तरफ ले आया। कार्रवाई नहीं करने की एवज में 4 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए और 2 हजार रुपए कैश लिए।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर की तलाशी ली। उसके पास से पुलिस की वर्दी मिली है। मोबाइल में पुलिस की वर्दी में कई फोटो खींच रखे हैं। जिस पर आरोपी युवक शिवा व उसके ड्राइवर साथी भुवनेश मीणा को गिरफ्तार किया। स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है। भुवनेश 15 दिन पहले ही शिवा के साथ काम में लगा था।