टोंक। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश गर्ग की अनुमति से टोंक जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने अपनी कार्य समिति का विस्तार करते हुए छ: वरिष्ठ सदस्यों को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। जिला महामंत्री रवि अग्रवाल (निवाई) ने बताया कि टोंक से सत्यनारायण गुप्ता दतवास वाले, देवली से व्यापार महासंघ के अध्यक्ष चांदमल जैन, निवाई कृषि उपज मंडी संघ के संरक्षक पवन बोहरा, टोड़ारायसिंह से कमल कनोई, पीपलू से गोपाल लाल गर्ग, उनियारा से घांसीलाल जैन को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है।
जिला अग्रवाल सम्मेलन कार्य समिति का विस्तार
ram