चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी का विस्तार

ram

 

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्दसिंह जी डोटासरा के अनुमोदन के उपरान्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौडगढ की कार्यकारिणी विस्तार कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना सुरेंद्रसिंह जाड़ावत राजेंद्र सिंह विधूड़ी शंकरलाल बैरवा बद्रीलाल जाट की अनुशंसा पर जिला संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा ने किया।

प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर नारायणलाल गाडरी ईडरा (वि.सभा बडीसादडी), धर्मेन्द्र मुंदड़ा विधानसभा चित्तौडगढ, महासचिव पद पर बाबुलाल गुर्जर – विधानसभा चित्तौडगढ शोभालाल गाडरी विधानसभा कपासन सचिव पद पर लाल चन्द गाडरी- विधानसभा निम्बाहेड़ा की नियुक्ति आदेश जारी किए गए है अभी जो सूची जारी की गई है उसमें पुराने कांग्रेसियों के अलावा युवा व नए चेहरे को भी संगठन में जगह दी गई है।

चुनाव से पहले मिली नई जिम्मेदारी को लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है। गौरतलब है लंबे समय से रिक्त पद के चलते हाल ही में कुछ माह पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद भेरूलाल चौधरी को नियुक्त किया गया था किया गया था। इसके बाद से संगठन विस्तार और नई नियुक्तियों के कयास लगाए जा रहे थे। ऐन चुनाव से पहले हुई नियुक्तियों ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *