जिला गौ सेवा समिति की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

ram
 झुंझुनूं । झुंझुनूं जिला गौ समिति की बैठक का आयोजन रविवार को मोदी रोड स्थित गाड़ियां टाउन हॉल में जिला गौ सेवा समिति के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिले की गौशालाओं से पधारे पदाधिकारी एवं सदस्यों से जिले की गौशालाओं के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श करते हुए सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित हुए जिसमें प्रमुख रूप से अनुदान में वृद्धि की जावे बड़े गोवंश पर 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये किये जाये एवं छोटे पर 30 रुपये किये जावे। गौशालाओं को भूमि आवंटन एवं गौशालाऔं को 80जी के लिए स्वीकृत करने हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा पालना किये जाने हेतु लिखा जावे तय किया गया। जिला गौ सेवा समिति का झुंझुनू में कार्यालय बनाए जाने के प्रस्ताव पर अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भौड़कीवाला ने गुढा मोढ पर अपनी तरफ से कार्यालय एवं कंप्यूटर एवं प्रिंटर की स्वीकृति प्रदान की जिस पर सभी ने हर्ष ध्वनि के साथ उनका धन्यवाद दिया।
सभी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा की कंप्यूटर के साथ कार्यालय संचालन के पश्चात जिले की गौशालाओं को आ रही अनुदान एवं सभी समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। साथ ही समिति की सभी गौशालाओं से संबंधित बायोडाटा इत्यादि की पत्रिका प्रकाशन भी किया जाना तय हुआ।समिति अध्यक्ष ने बताया कि समिति का रजिस्ट्रेशन हो गया है अब बैंक में खाते खोले जाने का प्रस्ताव पास किया गया।सभा का समापन किठाना गौशाला के मंत्री दयानंद के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि के साथ हुआ। सभी का आभार संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन सिंह जानू ने प्रकट किया।
वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में गौ माता की महिमा के बारे में बताते हुए सभी गौशाला संचालकों को गौ सेवा के क्षेत्र में की जाने वाली सेवाओं की सराहना करते हुए गौ संवर्धन के प्रयास और अधिक करने पर जोर दिया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भौड़कीवाला, सचिव सुभाष क्यमसरिया, कोषाध्यक्ष पवन गाड़िया, गणेश हलवाई चिड़ावा वाला, श्याम सुंदर टीबड़ा, अजित राणासरिया, दिनेश ढंढारिया, नेम्मी अग्रवाल, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सुरेश कुमार स्वामी, शंकरलाल सैनी, पूरणमल शर्मा गिरावड़ी धाम, पवन दाधीच पपुरना, ओम प्रकाश अग्रवाल बडाऊ, हरिनारायण आबूसर, महावीर प्रसाद शर्मा इण्डाली, हरिराम कालोटा, मनीराम चिचोली, अनीता देवी, सुनीता दीदी एवं सुनील गुरुदेव राणासर धाम, बाबूलाल पारीक भडौदा कलां, कैलाश चंद्र भौड़की, प्रताप सिंह धनकड किठाना, पाबूदान सिंह, रामनारायण शर्मा एवं मनोहर सिंह बलौदा, अरविंद भालोठिया, गोरधन लाल कुलहरी आबुसर, प्रताप स्वामी चनाना, हनुमान सिंह, रामलाल छापोली, छगन सिंह, परसराम सूरजगढ़िया चिड़ावा, सुरेश खेतान नवलगढ़, प्रकाश चंद सोनी गोठड़ा, दुर्गा प्रसाद पपुरना सहित सहित जिले के सभी गौशालाओं के कार्यकारिणी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *