सीकर। ओपन नेशनल ताईक्वानडो चैंपियनशिप में सीकर के खिलाडिय़ो 25 से 28 दिसम्बर को ताइक्वान्डो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रथम महाराणा प्रताप नेशनल प्रतियोगिता में सीकर के खिलाडिय़ो ने शानदार प्रदर्शन किया ! जिला सीकर ताईक्वानडो संघ के सचिव संजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीकर के खिलाडिय़ो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में मिलकर कुल 27 स्वर्ण , 28 रजत और 40 कांस्य पदक प्राप्त किए ! टीम के कोच अभिमन्यु , कुलदीप सिंह एवं भवानी सिंह के निर्देशन में शानदार प्रदर्शन किया ! इस शानदार प्रदर्शन के लिए सीकर जिला ताईक्वानडो संघ के अध्यक्ष बाबू लाल मील , उपाध्यक्ष रमेश शास्त्री , कोषाध्यक्ष एडवोकेट मयंक कुमार , उप सचिव वीरेंद्र बिलखीवाल एवं अभिमन्यु और अन्य पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएँ दी। सीकर के प्रथम गोयल ने नेशनल ओपन ताइक्वांडो में सवर्ण पदक जीत कर सीकर को गौरांवित किया है। राजस्थान ताइक्वांडो एसोसियेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में किया गया था। नौ वर्षीय प्रथम सीकर के यूरो स्कूल के 4 क्लास का स्टूडेंट है और प्रथम ने लगातार दूसरी बार ये पदक जीता है।।प्रथम जिला स्तर,और राज्य स्तर पर भी अनेक प्रतियोगिता में मेडल जीत चुका है।
चैंपियनशिप में सीकर के खिलाडिय़ो का शानदार परिणाम
ram