छबीसवें दिन भी नर्सेज लगातार बैठे धरने पर बढ़ता जा रहा है नर्सेज का आक्रोश

ram

सीकर. कल्याण चिकित्सालय परिसर में जारी नर्सेज कर्मियों का धरना प्रदर्शन ध्यानाकर्षण आंदोलन आज छब्बीसवें दिन भी लगातार जारी रहा । सरकार की संवाद हीनता पर खेद जताते हुए नर्सेज ने कहा की गांधीवादी तरीके से अपनी जायज मांगों के लिए सरकार का ध्यानाकर्षण किया जा रहा है, बावजूद इसके सरकार की तरफ से सकारात्मक पहल नहीं किया जाना दुखद है तथा सरकार के इस रवैए से नर्सेज का आक्रोश दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है । नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संघर्ष संयोजक सुखवीर गोरा, सीताराम जांगिड़ तथा महिला संघर्ष संयोजिका मनोरमा थपलियाल ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया की नर्सेज का आंदोलन पहले दिन से ही नर्सेज की जायज मांगों पर सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने का रहा है, इसके विपरित सरकार की मंशा ठीक नहीं लग रही है । नर्सेज की जायज मांगों पर सक्षम स्तरीय वार्ता की द्वारा समाधान किया जाने के बजाय सरकार द्वारा अनदेखी किया जाना नर्सेज के रोष को बढ़ाने वाला है । 16 अगस्त से नर्सेज पूरे राज्य में एक साथ प्रात: 2 घंटे प्रदर्शन कर आंदोलन को तेज करने जा रहे हैं । इससे आमजन को होने वाली परेशानी की जिम्मेदार सरकार होगी। संघर्ष समिति के प्रवक्ता राम निवास चाहर तथा नरेश लमोरिया ने बताया की आज के धरने में रघुराज सिंह, बनवारी सेवदा, पुरुषोत्तम, राजकुमार सैनी, मनमोहन, दशरथ, विजेंद्र मोरदिया, जया, भगवती नेहरा, कविता, छोटी, सुभीता, मुनेश, दिनेश, रेणु, विनोद खीचड़ शामिल रहे तथा धरना दिए जाने के अवसर पर श्री कल्याण चिकित्सालय सीकर के सैंकड़ों नर्सेज कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *